GANDHI JAYANTI

गाँधी जयंती      

2021-22

     ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महविद्यालय पत्थलगांव मे रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा गोद्ग्राम पतरापाली में दिनांक 02.10.2021 को गाँधी जयंती मनाया गया | गाँधी जयंती के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा गोद्ग्राम पतरापाली के स्कूल परिसर एवं नलकूप के आस-पास की साफ-सफाई कि गयी, साथ ही वृक्षारोपण किया गया | तत्पश्चात अपने आस-पास को स्वच्छ रखने तथा पौधों कि रक्षा करने का संकल्प लिया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मार्गदर्सन रासेयो अधिकारी श्री टी.आर. पाटले ने की | उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच, शिक्षकगण व् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे |

GANDHI JAYANTI.pdf