परिक्षेत्र स्तरीय खो खो (पुरूष) प्रतियोगिता रानी दुर्गावती कॉलेज वाडफ़नगर में आयोजित किया गया। जिसमें ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव ने क्वार्टर फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर को एकतरफा मुकाबले में 13-5 के स्कोर से हराया। पत्थलगांव का दूसरा सेमी फाइनल मैच NES महाविद्यालय जशपुर को भी हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच रोमांचक रहा जिसमें रानी दुर्गावती महाविद्यालय को 16-13 के स्कोर से हरा कर फाइनल अपने नाम किया। साथ ही क्रीडा अधिकारी अविनाश केरकेट्टा को संभाग का बेस्ट कोच से नवाजा गया |