CLEANNESS PROGRAM

स्वच्छ भारत, निर्मल भारत के सपना को साकार करने के उद्देश्य  से  ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महविद्यालय पत्थलगांव मे स्वच्छता अभियान का आयोजन दिनांक  18.09.2021 को  किया गया | इस कार्यक्रम के तहत महविद्यालय प्रागण की साफ-सफाई की गयी | जिसमें छात्र-छत्रों के साथ-साथ महविद्यालय के अधिकारीयों-कर्मचारिओं ने भी भाग लिया, तथा अपने महविद्यालय के साथ-साथ अपने घर के आस-पास भी सफाई रखने एवं भारत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया|

cleanness programme (2).pdf