रासेयो सात दिवसीय विशेष शिविर
2021-22
ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महविद्यालय पत्थलगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिवर का आयोजन दिनांक 12.12.2021 से दिनांक 18.12.2021 तक ग्राम पंकसुआ मे क्रम अधिकारी श्री टी.आर.पाटले के सफल मार्गदर्शन मे किया गया | शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत पंकसुआ के सरपंच के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ | शिविर मे नित्य कार्य-योजना के तहत सुबह की शुरुआत योग एवं प्रभात-फेरी से होता था, तत्पश्चात प्रोजेक्ट कार्य, किया जाता था | मध्यान्ह भोजन पश्चात् बौध्धिक परिचर्चा एवं रात्रि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था | इसी कड़ी मे स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन किया गया, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई, एवं टीकाकरण तथा कुरीतियों से मुक्ति का संदेश दिया | इस शिविर की विशेष उप्लबधि मे 09 जोड़ी सगी बहनों ने भाग लिया | शिविर का समापन शानदार रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ | यह सात दिवसीय विशेष शिवर एक त्योहार की तरह मनाया गया | इस शिविर मे महिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में शुस्री अनुपमा प्रधान सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र कई विशेष भूमिका रही |