आज दिनांक 06.09.2021 को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महविद्यालय पत्थलगांव मे शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की पूजन कर की गयी | इस कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप में महविद्यालय के प्राचार्य श्री डी.के. अम्ब्रेला उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान मे अपनी बात रखी, तथा अपने शिक्षकों का सम्मान श्रीफल भेंट कर की | श्री आर.एस.कान्त ने अपने उद्बोधन मे कहा की जीवन मे सफल होना है तो अपने शिक्षकों की बात माने एवं उनके बताये रास्ते पर चलें अवश्य सफलता मिलेगी | इसी कड़ी मे डॉ एस.के. टोप्पो ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, तथा यह भि कहा की सफलता को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम ही एक मात्र उपाय है | कार्यक्रम के अंत मे कु. मौसम गुप्ता ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रदर्शन किया |